scorecardresearch
 

First Day Collection: जानें 'ऐ दिल...' और शिवाय में से पहले दिन किसने मारी बाजी

ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय शुक्रवार 28 अक्टूबर को काफी विवादों के बाद रिलीज हो ही गई. दोनों में से किस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी, आप भी जानिए...

Advertisement
X
ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय
ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय

शुक्रवार को रिलीज हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' में एडवांस बुकिंग को हो रही लड़ाई में 'ऐ दिल...' ने बाजी मारी थी और कुछ यही हाल पहले दिन के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन का भी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल ' ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं अजय देवगन की 'शिवाय' सिर्फ 8.25 करोड़ रुपये कमा पाने में सफल रही. 'ऐ दिल है मुश्किल' ने रणबीर कपूर की लास्ट रिलीज 'तमाशा ' के पहली दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'तमाशा' ने पहले दिन 10.87 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 'शिवाय' ने अजय के 'दृश्यम' के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है. 'दृश्यम' ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

दिवाली पर आईं 'ऐ दिल...' और 'शिवाय', जानें कौन सी फिल्म है बेहतर...
बता दें 'ऐ दिल है मुश्किल' को ज्यादा मन्टीप्लेक्स स्क्रीन्स मिले हैं और 'शिवाय' को सिंगल स्क्रीन्स ज्यादा मिले हैं. 'ऐ दिल है मुश्किल' फवाद खान के कारण पिछले दिनों काफी विवादों में रहा. बता दें फिल्म में फवाद डीजे बने हैं और उनका बस 12 मिनट का रोल है.

Advertisement

Movie Review: इकतरफा प्यार की कंफ्यूजन भरी कहानी है 'ऐ दिल है मुश्किल'

Advertisement
Advertisement