scorecardresearch
 

जब श्रीदेवी संग रिलेशन में बोनी कपूर ने कम कर लिया था 14 किलो वजन

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ऐसी फीमेल एक्टर थीं जिन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल था. बुधवार को एक्ट्रेस श्रीदेवी का 56वां बर्थडे था. फैमिली और फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया. उनके पति बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी संग एक फोटो शेयर कर भावुक मैसेज लिखा. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद किया.

Advertisement
X
बोनी कपूर और श्रीदेवी
बोनी कपूर और श्रीदेवी

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ऐसी फीमेल एक्टर थीं जिन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल था. बुधवार को एक्ट्रेस श्रीदेवी का 56वां बर्थडे था. फैमिली और फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया. उनके पति बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी संग एक फोटो शेयर कर भावुक मैसेज लिखा. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद किया.

पिंकविला की खबर के मुताबिक, बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग अपनी लव लाइफ के बारे में बात की. बोनी ने कहा, "जब में श्रीदेवी संग सीरियस रिलेशनशिप में था तब मैंने 14 किलो वजन कम किया था. लेकिन शादी के बाद जब श्रीदेवी प्रेग्नेंट हुईं तो वो मिल्कशेक और आईसक्रीम खाने लगीं. उन्हें मीठा खाने का बहुक मन करता था. मैं भी फालूदा और आइसक्रीम का बहुत शौकीन था."

बोनी कपूर ने कहा, "हम दोनों अपने फेवरेट प्लेसेज पर जाते थे और अपना फेवरेट फूड एन्जॉय करते थे."

Advertisement

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

बोनी ने आगे बताया, श्रीदेवी के बाद जाह्नवी मेरा ख्याल रखती हैं. उन्होंने कहा, "जाह्नवी कपूर ने मेरे लिए एक डाइट फिक्स की. वास्तव में हमारी एक फैमिली फ्रेंड है जो इन सब में एक्सपर्ट है."

"जाह्नवी और उन्होंने मिलकर ये डिसाइड किया कि मैं क्या खाउंगा और मुझे कितना खाना चाहिए. मेरा वजन कम होने के पीछे श्री का हाथ था. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन फूडी होने के चलते मुझसे नहीं हुआ. श्री भी बाद में हिम्मत हार गई थीं. जो शादी के बाद श्री नहीं कर पाई वो मेरी बेटी ने कर दिखाया. दुर्भाग्य से श्री ये देखने के लिए कि मैं एक शेप में आ गया हूं अब जिंदा नहीं है."

Advertisement
Advertisement