इस साल 15 अगस्त के दिन भारत में स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी को मनाने के का त्योहार है. ये वो दिन है जब बहनें अपने भाई की कलाई पर खूबसूरत राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है.
बॉलीवुड में हर रिश्ते को लेकर फिल्में और गाने बने हैं. हम सभी ने बहन-भाई के रिश्ते पर कई फिल्में देखी हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार को मनाने के लिए बॉलीवुड के कुछ गानों की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
फूलों का तारों का
भाई का बहन को लेकर प्यार इस गाने से बेहतर और कोई गाना नहीं समझा सकता. ये गाना सबूत है कि भले ही आप अपने बहन-भाई से जितना रूठे, लेकिन रहेंगे तो उनके भाई-बहन ही.
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
एक बहन का अपने भाई से वादा लेने वाला ये गाना दशकों पुराना है और आज भी सभी को पसंद है.
फूलों का तारों का
रक्षाबंधन के बढ़िया गानों में से एक, ये गाना अगर आपने सुना है तो आपको पता होगा हम किस बारे में बात करे रहे हैं.
इसे समझो ना रेशम की तार
एक और रक्षाबंधन का स्पेशल गाना, जिसे नहीं सुना तो त्योहार पूरा नहीं होता.
चल मेरे भाईक्योंकि राखी सिर्फ बहन-भाई का नहीं बल्कि भाइयों का भी त्योहार होता है. एक भाई को उसका बड़ा भाई ही संभाल सकता है और संजय दत्त और सलमान खान से बेहतर इसे कोई नहीं दिखा सकता.
गल्लां गोड़ियां
रक्षाबंधन सिर्फ बहन-भाई के लिए ही नहीं बल्कि परिवार के लिए जश्न का माहौल लेकर आता है. फिल्म दिल धड़कने दो का ये गाना इस दिन की बढ़िया शुरुआत और अंत दोनों के लिए सूटेबल है.