scorecardresearch
 

'दीवाना दिल' लेकर बॉलीवुड में आ रहे हैं करीना के भाई अरमान

करीना कपूर के चचेरे भाई (कजिन) अरमान जैन फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म एक लवस्टोरी होगी, जिसे इलुमिनाटी फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
Kareena's brother Arman
Kareena's brother Arman

करीना कपूर के चचेरे भाई (कजिन) अरमान जैन फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म एक लवस्टोरी होगी, जिसे इलुमिनाटी फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म को इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म को सैफ अली खान भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इसी बैनर से 'कॉकटेल' और 'लव आज कल' जैसी रोमांटिक फिल्में भी आ चुकी हैं. यह फिल्म युवा जोड़े की नए दौर की प्रेम कहानी है. फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज होगा.

Advertisement
Advertisement