scorecardresearch
 

FilmWrap: साथ नजर आएंगे रणवीर-रणबीर, कपिल-सुनील भी करेंगे वापसी

बॉलीवुड और टीवी जगत की दिन भर की बड़ी खबरें. जानिए आज मनोरंजन की दुनिया में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के द‍िए बयान पर जमकर व‍िवाद हुआ. सोशल मीड‍िया पर सिद्धू को बायकॉट करने का हैशटैग ट्रेंड करने लगा. मामले ने तूल पकड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू को कप‍िल शर्मा शो से किनारा करना पड़ा. उन्होंने शो से पूरी तरह किनारा किया है या फिर ब्रेक लिया है इस पर अभी सवाल बरकरार है. खबरों के मुताब‍िक सलमान खान ने ये फैसला होल्ड पर रखा हुआ है.

सलमान खान के कहने पर सिद्धू ने कपिल के शो से किया किनारा?

ऑस्कर अवॉर्ड के 91वें संस्करण का आयोजन 24 फरवरी को होने जा रहा है. इस बार दुन‍ियाभर की चुन‍िंदा फिल्में अवॉर्ड जीतने की रेस में हैं. लेकिन इनमें एक फिल्म के साथ ह‍िंदुस्तान का खास कनेक्शन है. ये फिल्म है ‘पीरियड इंड ऑफ सेन्टेंस’. इस फिल्म को 91वें अकादमी अवार्ड्स के लिए ‘डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट' कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल हुआ है. इस फिल्म की डायरेक्टर रायका जेहताबची हैं और इसे गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

ऑस्कर की रेस में शामिल है ये भारतीय फ‍िल्म, जानें क्या खास

कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. लेकिन शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर द‍िए व‍िवाद‍ित बयान के बाद कॉमेडी शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इस पूरे मामले पर बीते द‍िनों कप‍िल शर्मा ने अपना पक्ष रखा तो उन्हें भी बायकॉट करने की मांग हुई. अब इस पूरे व‍िवाद पर शो में अहम रोल न‍िभाने वाले कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक का बयान सामने आया है.

नवजोत सिंह सिद्धू, कप‍िल शर्मा को करो बायकॉट, इस मांग पर बोले कृष्णा अभ‍िषेक

रणवीर सिंह और रणबीर कपूर बॉलीवुड के दो दिग्गज युवा कलाकार हैं. दोनों ने अपनी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ये कलाकार परदे पर साथ दिखेंगे. ऐसा किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि विज्ञापन के लिए कहा जा रहा है. खबर है कि 'थम्स अप' ब्रैंड दोनों को साथ लाने की प्लानिंग कर रहा है. रणवीर पहले से ही कोला के रेसीडेंट ब्रैंड एम्बेसडर हैं.

जल्द स्क्रीन पर दिखेगी रणबीर-रणवीर की जोड़ी? लेकिन ये है पेंच

सुनील ग्रोवर, दि कपिल शर्मा शो पर वापस आ चुके हैं. लेकिन वे बतौर डॉक्टर मशहूर गुलाटी या गुत्थी के किरदार में नहीं बल्कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर नज़र आएंगे. सुनील ग्रोवर ने कपिल के जिस शो के साथ देश भर में जबरदस्त सफलता हासिल की अब उसी शो पर कपिल शर्मा उनकी मेहमाननवाज़ी करते नज़र आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, सुनील अपनी फिल्म 'भारत' को प्रमोट करने पहुंचेंगे. सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ ही सुनील भी इस फिल्म में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. जाहिर है, कपिल के फैंस के लिए ये बेहद अजीब और दिलचस्प नज़ारा होगा.  

Advertisement

आखिरकार साथ नज़र आएंगे कपिल शर्मा और डॉ गुलाटी, पर बड़ा होगा सुनील ग्रोवर का 'ओहदा'

Advertisement
Advertisement