बिग बॉस सीजन 12 में घर के सदस्यों के बीच झगड़े-फसाद शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत हुई है खान बहनों से. सबसे पहले खान बहनों का मजाक घर के कुछ सदस्यों को अखर गया जिसके बाद श्रीसंत भड़क गए, और अब सबा खान सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे से भिड़ गई हैं. बिग बॉस के कॉन्फ्रेंस टास्क के दौरान सृष्टि और सबा के बीच तनाव बढ़ता नजर आया.
दोनों ही कंटेस्टेंट शुरू में अप्रत्यक्ष तरीके से एक दूसरे को जली-कटी सुनाती दिखाई दीं, और बाद में सीधे तौर पर दोनों एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आई. यह झगड़ा आगे चलकर बढ़ भी सकता है. कलर्स टीवी पर शेयर किए गए एक प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि इस झगड़े में कहीं न कहीं उनकी बहन भी पीछे हट रही हैं.
#SabaKhan aur @SrSrishty ke beech create hua tension due to the BB Conference Task! Kya hoga aage? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/Pjlwo5HKtI
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 19, 2018
उधर श्रीसंत और सोमी खान के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां श्रीसंत घर छोड़ने की जिद पर अड़े हैं. घरवाले उन्हें मनाने की कोशिश में लगे पड़े हैं. दूसरी तरफ बाकी कंटेस्टेंट के बीच भी इस विवाद पर बहस शुरू हो गई है. वे भी श्रीसंत के झगड़े में कूद रहे हैं.
रीसंत और सोमी के झगड़े में बिहारी बाबू दीपक ठाकुर भी कूद पड़े हैं. वे सोमी पर निशाना साधते हैं. बाकी घरवाले दीपक को इस विवाद में ना पड़ने को कहते हैं. दीपक कहते हैं ''जब श्रीसंत ने परवरिश की बात की, तो फिर सोमी ने भी तो यही बात बोली.''