बिग बॉस में इस हफ्ते दिए कैप्टेंसी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला की टाम हार गई है. कैप्टेंसी के चार दावेदारों में विशाल आदित्य सिंह, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम शामिल है. लेकिन लगता है अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी के इन चार दावेदारों पर उनके द्वारा की गई एक गलती भारी पड़ने वाली है.
शो के प्रोमो वीडियो में कैप्टेंसी से इन 4 दावेदारों को बिग बॉस से डांट खाते दिखाया जा रहा है. दरअसल, ये चारों कंटेस्टेंट्स कुकडू कू की आवाज बजने के बाद भी सोते दिखे. बिग बॉस को घरवालों की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. जिसके बाद उन्होंने सभी घरवालों को लिविंग रूम में बुलाया.
कंटेस्टेंट्स को पड़ी बिग बॉस से डांट
बिग बॉस ने कैंप्टेंसी के चारों दावेदारों पर डांटते हुए कहा- जिस तरह कैप्टेंसी के दावेदार सुबह से सो रहे हैं. जो सदस्य खुद नियमों का पालन नहीं करते वो दूसरों से क्या करवाएंगे. इसके बाद विशाल आदित्य सिंह भड़के हुए नजर आए. वे गुस्से में कह रहे हैं- मेरा भयंकर मूड खराब हुआ है. अब मैं फटने वाला हूं. बिग बॉस मैं जा रहा हूं सोने.
View this post on Instagram
बिग बॉस ने दी सोने पर सजा
प्रोमो में ये तो नहीं दिखाया गया कि इन चारों कंटेस्टेंट्स को क्या सजा मिली है. लेकिन बिग बॉस फैनक्लब पर दावा है कि कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया गया है. सजा के तौर पर बिग बॉस ने चारों से कैप्टन बनने की जिम्मेदारी छीन ली है. खैर इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.