scorecardresearch
 

नहीं सुधरे रिश्ते, मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य संग रोमांटिक एक्ट को बताया प्रोफेशनलिज्म

जब विशाल और मधुरिमा के एक साथ डांस परफॉर्मेंस देने की खबरें आई थीं तो ये माना जा रहा था कि विशाल और मधुरिमा पुराने गिले-शिकवे भुला कर एक बार फिर से साथ आ गए हैं.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 के खत्म होने के बाद अब सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर आगे बढ़ चुके हैं. बिग बॉस में लड़ने झगड़ने के बाद एक बार फिर मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह साथ आए हैं. लेकिन मधुरिमा और विशाल ने अपने निजी रिश्तों से आगे बढ़कर प्रोफेशनलिज्म को अपनाने का फैसला किया है.

रियलिटी टीवी शो नच बलिए 9 में एक दूसरे के साथ नजर आ चुके मधुरिमा और विशाल ने बिग बॉस 13 में अच्छा गेम खेला. हालांकि वक्त के साथ दोनों के रिश्ते बिगड़ते गए और हालात यहां तक आ पहुंचे कि मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन मारा. इसके चलते उन्हें खेल से बाहर भी होना पड़ा. घर के भीतर दोनों के रिश्ते जैसे भी रहे हों लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

We might have had our differences.. But that shouldn't stop us from doing what we are best at..! Enjoyed a professional dance performance with @vishalsingh713 #salaameishq @zeetv

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

दोनों ने एक बड़े इवेंट के लिए हाथ मिलाया है और हाल ही में दोनों एक दूसरे के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस देते नजर आए. मधुरिमा तुली ने इस परफॉर्मेंस के दौरान ली गई एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- हमारे आपसी मतभेद हो सकते हैं लेकिन ये हमें वो करने से नहीं रोक सकता है जिसमें हम बेस्ट हैं. विशाल आदित्य सिंह के साथ एक प्रोफेशनल डांस परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया.

VIDEO: कपिल के फ्लर्ट करने पर दीया ने कही थप्पड़ लगाने की बात

गे कैरेक्टर के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगे आयुष्मान, पढ़ें डिटेल्स

प्रोफेशनलिज्म के लिए आए करीब

बता दें कि हाल ही में जब विशाल और मधुरिमा के एक साथ डांस परफॉर्मेंस देने की खबरें आई थीं तो ये माना जा रहा था कि विशाल और मधुरिमा पुराने गिले-शिकवे भुला कर एक बार फिर से साथ आ गए हैं. दोनों के बारे में माना जा रहा था कि उनकी करीबियां एक बार फिर से बढ़ रही है. हालांकि मधुरिमा तुली ने अपनी इस इंस्टा पोस्ट से साफ कर दिया है कि दोनों सिर्फ एक प्रोफेशनल एक्ट के लिए करीब आए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement