बिग बॉस-12 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क का खुलासा हो गया है. जिसके तहत पहली बार रोमिल चौधरी और श्रीसंत साथ आए हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के खिलाफ ही खड़े होंगे. रोमिल-श्रीसंत हिटमैन बने हैं.
टास्क के मुताबिक, रोमिल और श्रीसंत पर निर्भर करता है कि वे किस घरवाले की सुपारी लेकर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करेंगे. टास्क के दौरान रोमिल और श्रीसंत की जुगलबंदी भी देखने को मिलती है.
.@sreesanth36 aur #RomilChoudhary banne waale hain #BB12 ke ghar mein hitmen! Kis gharwale ki supaari lekar woh kar denge unhe captaincy ki daavedaari se bahar? Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/Ox8oCYUof7
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2018
कलर्स पर जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि टास्क के दौरान सृष्टि और जसलीन की लड़ाई होती है. सुरभि और दीपिका की भी आपस में बहस होती है. बता दें, ये बिग बॉस हाउस का सबसे मजेदार टास्क नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि इस टास्क में श्रीसंत की जीत होती है या फिर रोमिल चौधरी की.
दूसरी तरफ, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मेघा धाडे का हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. मेघा का आक्रामक रुप देखने को मिल रहा है. उनकी रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर से लड़ाई चल रही है. मंगलवार के एपिसोड में मेघा और दीपक की लड़ाई और आक्रामक होगी. दीपक की बातों से मेघा इस कदर चिढ़ गईं कि उन्होंने बिहारी बाबू को मारने के लिए चप्पल तक उठा ली.
#RomilChoudhary aur #DeepakThakur ne utha liya hai theka @meghadhade ko #BB12 mein pareshaan karne ka! Kya de paayengi woh unhe muh tod jawab? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/dBA4qqQvjH
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2018
बता दें, इस हफ्ते के नॉमिनेशन में मेघा धाडे सुरक्षित हैं और 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं. इनमें रोहित, दीपिका, जसलीन, श्रीसंत, दीपक, शिवाशीष और सृष्टि शामिल हैं. रोमिल इम्यूनिटी मिलने की वजह से सुरक्षित हैं और करणवीर कैप्टन होने के नाते.