scorecardresearch
 

BB12: राज कुंद्रा ने मजाक उड़ाया तो श्रीसंत की पत्नी ने यूं लगाई लताड़

क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 में सबसे ताकतवर कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं. उनका अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

बिग बॉस 12 के चर्चित कंटेस्टेंट श्रीसंत शुरू से ही चर्चा का विषय रहे हैं. घर से बाहर निकलने की कोशिश करना हो या अन्य प्रतिभागियों को हड़काना, श्रीसंत दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं. अब वह क्रिकेट से जुड़े खुलासों के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. ग्राउंड पर थप्पड़ वाले विवाद के बाद श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग के आरोपों पर भी घर में बात की है.

वह दीपिका, मेघा और जसलीन से इस बारे में बातचीत करते दिखाई दिए. उस वाकये को याद करते हुए श्रीसंत फूट-फूट कर रो पड़े. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें उस वक्त भी मैदान में घुसने की अनुमति नहीं दी गई थी जब उनका बेटा खेल रहा था. कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड एक वीडियो ने कइयों को भावुक कर दिया.

Advertisement

हालांकि आईपीएल क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा को शायद यह फनी लगा. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में लिखा- एपिक. इसके साथ ही उन्होंने बुरी तरह हंसने वाला एक इमोजी बना दिया. उनके इस कमेंट पर श्रीसंत के फैन्स बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने राज को कमेंट बॉक्स में ही खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

View this post on Instagram

@sreesanthnair36 is about to reveal yet another gripping secret of his life! Tune in tonight at 9 PM and watch what unfolds. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @thegarnierman @letsdroom

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इतना ही नहीं क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी राज कुंद्रा को जमकर लताड़ा. उन्होंने राज पर आरोप लगाए कि उन्होंने तो अब तक श्रीसंत का कर्ज तक नहीं चुकाया. उन्होंने लिखा कि श्रीसंत को मैच फिक्सिंग के मामले में बरी कर दिया गया था जबकि राज कुंद्रा को बेटिंग के मामले में दोषी पाया गया था.

मालूम हो कि श्रीसंत ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेला था. इसी दौरान साल 2013 में उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. जब यह मामला सामने आया तो राजस्थान रॉयल्स का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया. हालांकि साल 2015 में कोर्ट ने उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था. हालांकि राज कुंद्रा ने बेटिंग की बात कुबूल की थी जिसके बाद उन पर लाइफटाइम का बैन लगा दिया गया था.

Advertisement
Advertisement