scorecardresearch
 

ढिंचक पूजा को नहीं मिला बिग बॉस -11 का ऑफर, खुद किया इनकार

बिग बॉस-11 में शामिल होने की बात से ढिंचक पूजा ने खुद किया इनकार

Advertisement
X
Dinchak Pooja
Dinchak Pooja

आप बेशक ढिंचक पूजा को पसंद न करें, उनके बारे में कुछ भी कहें, मगर एक बात तो तय है कि उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता. बीते दिनों खबर थी कि ढिंचक पूजा की पॉपुलैरिटी का आलम इतना है कि उन्हें बिग बॉस-11 में शामिल होने का ऑफर मिला है. मगर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ढिंचक पूजा ने खुद इस बात से इनकार किया है. पूजा की मानें, तो उन्हें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है. अगर ऑफर मिलता भी है, तो वो इस बारे में कुछ सोचकर ही फैसला करेंगी.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिये ढिंचक पूजा का नाम काफी पॉपुलर हुआ था. अपने अजीबो-गरीब गानों की वजह से पूजा सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से चर्चित हो गई थीं. पूजा ने 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'पिंक स्कूटर' गाने गाए थे, जिसके बाद यह गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए. आंकड़े बताते हैं कि पूजा के गाने एक करोड़ से भी ज्यादा बार सुने गए.

Advertisement

जहां तक बिग बॉस 11 की बात है, तो काफी अटकलों के बाद अब साफ हो चुका है कि इसके सीजन-11 को भी सलमान ही होस्ट करेंगे. यह शो 1 अक्टूबर को शुरू होगा. कलर्स पर यह शो सोमवार से शुक्रवार 10-11 बजे और शनिवार और रविवार 9-10 बजे तक प्रसारित होगा.

पिछले बार की तरह इस बार भी शो में सिलेब्स के साथ आम आदमी आएंगे. कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी को शो के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे और उन्हें अपने परिवार के साथ शो में आना होगा.सलमान खान और मौनी रॉय ने शो के टीजर की शूटिंग कर ली है. इस साल दो घर होंगे, जहां कंटेस्टेंट्स को टास्क जीतकर लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा. शो में शिल्पा शिंदे, अभिषेक मलिक, पर्ल वी पुरी, सना सईद जैसे सेलेब्स के होने की चर्चा है.

 

Advertisement
Advertisement