सलमान खान और उनके रियलिटी शो बिग बॉस के फैन्स के लिए खुशखबरी है. बिग बॉस 10 का प्रोमो रिलीज हो गया है. सलमान शो के रिलीज हुए प्रोमो में शानदार दिख रहे हैं. सलमान इस बार एस्ट्रोनोट के अवतार में दिख रहे हैं.
सलमान खान के फैन क्लब की ओर से सलमान के इस एस्ट्रोनोट वाले लुक में कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. सलमान के फैन्स सलमान खान स्टारर बिग बॉस के इस प्रोमो को देखने के बाद खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में सलमान को स्पेस में एस्ट्रोनोट लुक में यह बोलते नजर आ रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के मेहमान कोई जानी मानी हस्तियां नहीं बल्कि आम इंसान होंगे. इस तरह इस बार भी शो में यकीनन कुछ नयापन देखने को मिलेगा. इसके अलावा सलमान के एस्ट्रोनोट लुक से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शायद बिग बॉस के घर का थीम स्पेस लुक से इंस्पायरड हो.
Bigg Boss Season 10 Going To Be Superfun....Can't Wait #BB10 pic.twitter.com/UW9VWaNVPF
— Salman Khan Universe (@univsalman1) August 27, 2016