इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सुल्तान के लिए फैन्स और दर्शकों की दीवानगी शायद अभी भी जारी है. लगता है हॉलीवुड फिल्म 'कुंग फू पांडा' के क्यूट पो भी सुल्तान के फैन हो गए हैं. दरअसल हाल ही में हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म कुंग फू पांडा 3 का ट्रेलर सुल्तान के रंग में नजर आ रहा है.
ट्रेलर में पो सुल्तान के अवतार में कुंग फू करते हुए पहलवानी के दांव पेच लगाते नजर आ रहे हैं. Funnymasti.com की ओर से बनाए गए इस वीडियो में जहां पो को सुल्तान के किरदार में दिखाया गया हैं वहीं सुल्तान की लव लेडी आरफा बनी हैं फिल्म 'कुंग फू पांडा' की टाइग्रेस. वीडियो की सबसे खास बात है 'सुल्तान' फिल्म के डायलॉग्स पर 'कुंग फू पांडा' के किरदारों के हाव भाव. मेकर्स की ओर से वीडियो का टाइटल भी मजेदार दिया गया है 'जब कुंग फू पांडा' से मिला 'सुल्तान'.
देखें वीडियो: