सलमान खान के साथ 'मैनें प्यार किया से' हिंदी सिनेमा में बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी फिल्मों में डेब्यू करने के बाद से ही चर्चा में है. मर्द को दर्द नहीं होता से अभिमन्यु दसानी ने डेब्यू किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस तो नहीं मिला, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म और अभिमन्यु के काम की तारीफ की.
अब खबर आ रही है कि अभिमन्यु दसानी ने दूसरी फिल्म साइन की हैं. अभिमन्यु की दूसरी फिल्म का टाइटल निकम्मा है. इस फिल्म को सब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सब्बीर खान ने इससे पहले कई नए सितारों की जोड़ी को कास्ट किया है. अब सब्बीर, अभिमन्यु दसानी और शर्ले सेटिया की जोड़ी को फिल्म में कास्ट करने जा रहे हैं.
शर्ले सेटिया यूट्यूब सेंसेशन हैं. यूट्यूब पर मिली शोहरत के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला है. निकम्मा को बॉलीवुड की मसाला फिल्म बताया जा रहा है है. इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन की फुल डोज मिलेगी.
फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इसे दोनों सितारों ने साझा किया है.
This is for all my well wishers out there! Thank you so much for being by my side all these years!
Super excited to share about my Bollywood venture #Nikamma with @Abhimannyu_D directed by @sabbir24x7 Sir. Thank you so much #SabbirKhanFilms & @SonyPicsIndia 😇 #NikammaFirstLook pic.twitter.com/iHd4fa8yHc
— Shirley Setia (@ShirleySetia) July 22, 2019
Sometimes I think so hard I forget what I was thinking about... #TuesdayThoughts pic.twitter.com/SdjtMWwSjD
— Abhimanyu Dassani (@Abhimannyu_D) June 25, 2019
फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज करने की तैयारी है. अभिमन्यु की पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है 'सुपरहीरो' फिल्म थी. ऐसा सुपरहीरो जो एक रेयर किस्म की बीमारी, डिसीज कंजेनिटल इंसेंसटिविटी टू पेन से जूझ रहा है. इस बीमारी के बाद इंसान को किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है.
देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु अपनी दूसरी फिल्म से क्या कमाल दिखाते हैं.