scorecardresearch
 

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु को मिली दूसरी फिल्म, न‍िकम्मा का फर्स्ट लुक र‍िलीज

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने दूसरी फिल्म साइन की है. अभिमन्यु की दूसरी फिल्म का टाइटल निकम्मा है. इस फिल्म को सब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
अभिमन्यु दसानी-शर्ले सेट‍िया
अभिमन्यु दसानी-शर्ले सेट‍िया

सलमान खान के साथ 'मैनें प्यार किया से' हिंदी स‍िनेमा में बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी फिल्मों में डेब्यू करने के बाद से ही चर्चा में है. मर्द को दर्द नहीं होता से अभिमन्यु दसानी ने डेब्यू किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार र‍िस्पांस तो नहीं मिला, लेकिन क्रिट‍िक्स ने फिल्म और अभिमन्यु के काम की तारीफ की.

अब खबर आ रही है कि अभिमन्यु दसानी ने दूसरी फिल्म साइन की हैं. अभिमन्यु की दूसरी फिल्म का टाइटल न‍िकम्मा है. इस फिल्म को सब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सब्बीर खान ने इससे पहले कई नए स‍ितारों की जोड़ी को कास्ट किया है. अब सब्बीर, अभिमन्यु दसानी और शर्ले सेट‍िया की जोड़ी को फिल्म में कास्ट करने जा रहे हैं.

शर्ले सेट‍िया यूट्यूब सेंसेशन हैं. यूट्यूब पर मिली शोहरत के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला है. न‍िकम्मा को बॉलीवुड की मसाला फिल्म बताया जा रहा है है. इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन की फुल डोज मिलेगी.

Advertisement

फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इसे दोनों सितारों ने साझा किया है.

फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज करने की तैयारी है. अभ‍िमन्यु की पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है 'सुपरहीरो' फिल्म थी. ऐसा सुपरहीरो जो एक रेयर किस्म की बीमारी, डिसीज कंजेनिटल इंसेंसटिविटी टू पेन से जूझ रहा है. इस बीमारी के बाद इंसान को किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है.

देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु अपनी दूसरी फिल्म से क्या कमाल दिखाते हैं.

Advertisement
Advertisement