बिग बॉस 13 में पंजाब की दो सिंगर्स (शहनाज गिल-हिमांशी खुराना) का टशन देखने को मिल रहा है. रियलिटी शो से पहले हुई उनकी कंट्रोवर्सी सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा हुआ है. कोई शहनाज का तो कोई हिमांशी का सपोर्ट कर रहा है. अब पॉपुलर पंजाबी एक्ट्रेस दिव्या शर्मा ने हिमांशी खुराना का सपोर्ट किया है और शहनाज गिल को फेक बताया है.
इंडिया फोरम से बातचीत में दिव्या शर्मा ने कहा- ''मैं हिमांशी और शहनाज दोनों को जानती हूं. उन दोनों के साथ मेरा अच्छा रिलेशन है. शहनाज गिल बिग बॉस हाउस में खुद को फेक दिखा रही हैं. उनके इस बिहेवियर की वजह सलमान खान और दर्शकों का अटेंशन और सहानुभूति पाना है. वो रियल लाइफ में जैसी बबली टीवी पर दिख रही हैं वैसी नहीं हैं. शहनाज का मासूम और बचपना बिल्कुल झूठा है.''
शहनाज संग हुआ था दिव्या का झगड़ा
दिव्या ने खुलासा किया कि वे और शहनाज पहले साथ रहते थे. लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाई हुई. जिस वजह से वे अलग हो गए थे. दिव्या ने शहनाज को अजीब इंसान बताया है. एक्ट्रेस का कहना है कि हिमांशी खुराना ने शहनाज पर जो भी आरोप लगाए वो सही हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने की हिमांशी की तारीफ
बकौल दिव्या- मैं ये नहीं कह रही कि शहनाज बिल्कुल ही बुरी इंसान हैं. लेकिन हिमांशी ने उनपर जो भी आरोप लगाए हैं वो सच हैं. दूसरी तरफ हिमांशी की तारीफ करते हुए दिव्या ने कहा- हिमांशी रियल हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं. वे एलिगेंट और अच्छी इंसान हैं.