बिग बॉस में इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 1-2 नहीं बल्कि पूरे 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. ये सीजन का सबसे चौंकाने वाला नॉमिनेशन है. इस बार हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया में कंटेस्टेंट को 2 लोगों को सुरक्षित करना था.
दरअसल, बिग बॉस ने अनोखे अंदाज में नॉमिनेशन करवाया. जिसके तहत सभी घरवालों को कंफेशन रूम में जाकर 2 ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेना था, जिन्हें वे बेघर होने से बचाना चाहते हैं.
किस कंटेस्टेंट ने किसे बचाया?
नॉमिनेशन के दौरान रोमिल ने सोमी, उर्वशी ने श्रीसंत, सोमी ने सुरभि राणा, श्रीसंत ने दीपिका, दीपिका ने करणवीर-श्रीसंत, जसलीन ने शिवाशीष, सृष्टि ने करणवीर-उर्वशी, मेघा धाड़े ने सोमी-दीपिका और शिवाशीष ने जसलीन-श्रीसंत को सुरक्षित किया.
.@BiggBoss ne diya ghar se beghar hone ke nominations ko ek twist. Kya hoga iska anjaam? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/EvULCndPLH
— COLORS (@ColorsTV) October 29, 2018
श्रीसंत को सुरक्षित होने के लिए 4 वोट मिले थे. लेकिन इस टास्क में ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने कैप्टन दीपक को एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने को कहा. फिर क्या था, दीपक ठाकुर ने श्रीसंत को नॉमिनेट कर दिया. अंत में मेघा धाडे, शिवाशीष, करणवीर, दीपिका, रोहित सुचांती, उर्वशी, जसलीन, श्रीसंत, सृष्टि नॉमिनेट हुए.
दूसरी तरफ, सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सोमी खान सुरक्षित हो गए हैं. कुल मिलाकर इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं. अब देखना है कि इनमें से कौन इस हफ्ते शो से आउट होगा.