बिग बॉस हाउस में कैप्टेनसी के लिए सबा-सोमी की सृष्टि रोडे से भिड़ंत होगी. गुरुवार के एपिसोड में दोनों के बीच कैटफाइट देखने को मिलेगी.
कलर्स पर जारी हुए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सबा-सृष्टि के बीच टास्क जीतने के लिए जंग हो रही है. बात इतनी बिगड़ गई कि लड़ाई ने हिंसक रुप ले लिया. दोनों सब कुछ भूलकर एक-दूसरे पर टूट पड़ी हैं, मानो दंगल छिड़ गया हो.
Captaincy ki jung mein #SabaKhan aur @SrSrishty ke beech shuru ho gaya dangal, ab kya hoga aage? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/2CPR29AyJG
— COLORS (@ColorsTV) October 11, 2018
सबा आरोप लगाती हैं कि सृष्टि ने उनके बाल पकड़े. बाद में ये लड़ाई इतनी आक्रामक हो जाती है कि सबा ने सृष्टि को धक्का दे दिया. फिर तो एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है. सृष्टि गुस्से में खुद को वॉशरूम में बंद कर लेती हैं. करणवीर और सौरभ उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं.
.@KVBohra ko #BB12 ke ghar se bahar karne ke liye kya @ms_dipika chal rahi hain koi nayi chaal? Tune in to #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the dhamaal. pic.twitter.com/Fq5bhYoSzl
— COLORS (@ColorsTV) October 11, 2018
अब देखना होगा कि शो में इन दोनों की हिंसक लड़ाई पर बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं. दूसरी तरफ मिड वीक एविक्शन में शो से श्रीसंत बाहर हो गए हैं. वे मुख्य घर से निकलकर सीक्रेट रूम में चले गए हैं. जहां पर अनूप जलोटा उन्हें कंपनी दे रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते के वीकेंड एपिसोड में दोनों घर के अंदर एंट्री करेंगे.