बिग बॉस 12 के मिड वीक एविक्शन में कई ट्विस्ट आए. एक कंटेस्टेंट को मिड वीक एविक्शन का शिकार होना था. बिग बॉस ने कहा कि दर्शकों की वोटिंग के अनुसार, श्रीसंत बाहर होंगे. लेकिन श्रीसंत घर से बाहर न होकर सीक्रेट रूम में पहुंच गए हैं. अब वे देखेंगे कि घर वाले उनके बारे में क्या सोचते हैं.
इस बार करणवीर, नेहा पेंडसे और श्रीसंत नॉमिनेट हुए थे. घर वालों ने श्रीसंत और नेहा को बाहर करना चाहा था. लेकिन श्रीसंत बाहर हुए. उन्हें बाहर समझकर सभी इमोशनल हो गए.
अब श्रीसंत सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा के साथ रहेंगे. जलोटा ने उनका बांहों फैलाकर स्वागत किया. दूसरी ओर अब इस हफ्ते के इविक्शन के लिए करणवीर और नेहा के बीच वोटिंग होगी. इनमें से कोई एक इस हफ्ते बाहर होगा.
Gharwaalon ke aaropon mein phastey ja rahi hai @NehhaPendse, ab kaise nikal payengi woh isse? #BB12 #BiggBoss12 #EvictionKaVaar @BigMusclesNutri pic.twitter.com/oJh66EsFka
— COLORS (@ColorsTV) October 10, 2018
बिग बॉस 12 में अब तक कई ऐसे ट्विस्ट आए हैं जो पिछले सीजन्स में आखिर में देखने को मिलते थे. 4 हफ्तों में ही मेकर्स ने मिड वीक एविक्शन का ऐलान किया था. इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे नॉमिनेटेड हुए थे.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें बिग बॉस कंटेंस्टेंट को मिड वीक एविक्शन की जानकारी देते हैं. ये सुनकर सभी चौंक जाते हैं. सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक्टिविटी एरिया में भेजा जाता है. इसके बाद सभी घरवालों से पूछा जाता है कि उनके हिसाब से कौन सा सदस्य शो में रहने लायक नहीं है?