बिग बॉस-12 में लग्जरी बजट टास्क BB पोल्ट्री फॉर्म को लेकर कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है. कैप्टेंसी के लालच ने दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी के बीच दरार पैदा कर दी है. दीपक पूरी तरह एक्टिव होकर टास्क खेल रहे हैं. सोमी-सबा को एक बार फिर कैप्टेंसी को लेकर धोखा मिला है.
कलर्स पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें रोहित सुचांती और दीपक ठाकुर ने सोमी को कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर करने की स्ट्रॉन्ग प्लानिंग कर ली है. अपने साथ हुए इस धोखे के बाद सोमी और सबा रोने लगती हैं.
सोमी-सबा दोनों दीपक पर भड़क जाती हैं. दीपक का कहना है कि सोमी-सबा इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. इस टास्क के बाद सोमी-सबा दीपक को नजरअंदाज करने का फैसला करते हैं. दूसरी तरफ, मेघा धाडे, सबा को आश्वासन देती हैं कि वो दीपक को जीतने नहीं देंगी.
#DeepakThakur aur @imrohitsuchanti ne shuru kar di hai strong planning #SomiKhan ko captaincy ki daavedaari se nikalne ke liye! Dekhiye kya hoga iska anjaam aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/jcAE59XC6n
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2018
क्या है BB पोल्ट्री फार्म टास्क?
इस कार्य के लिए गार्डन एरिया को पॉल्ट्री फार्म में बदला गया है. एक मुर्गी रखी गई है. जो कि समय-समय पर अंडा देगी. जो भी पोल्ट्री फार्मर अंडे को उठाकर एक दुकानदार को देगा, वो अपने विरोधी का पुतला मांगकर उसे टास्क और कैप्टेंसी की रेस के बाहर कर सकता है. एक-एक कर सभी पोल्ट्री फार्मर के पुतले नष्ट होंगे. अंत में जिसका पुतला बचेगा वो कैप्टेंसी की दावेदारी में जीत जाएगा.
बता दें, बिग बॉस में सोमवार को रोहित सुचांती और मेघा धाडे ने एंट्री की. घर में आते ही रोहित ने श्रीसंत को गेम से निकालने की प्लानिंग की. लेकिन कुछ समय बाद वे नरम पड़ गए. उनका एग्रेशन कम हो गया. लेकिन दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मेघा धाडे ने आते ही स्ट्रैटजी खेलनी शुरू कर दी है. वे घर में सभी को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रही हैं.