बिहारी बाबू दीपक ठाकुर बिग बॉस-12 के नए कैप्टन बन गए हैं. कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के तीखे वार का सामना कर दीपक ने इम्यूनिटी हासिल कर ली है. मेघा धाड़े के टास्क से बाहर होने के बाद दीपक कैप्टेंसी जीते.
लग्जरी बजट टास्क BB पोल्ट्री फार्म के बाद कैप्टेंसी के लिए तीन दावेदार सामने आए थे. जिनमें सोमी-दीपक-मेघा के बीच मुकाबला होना था. दावेदारों को जीतने के लिए करेले का जूस, मसालेदार सॉस और मिर्च खानी पड़ी थी. टास्क के दौरान मेघा और सोमी ने उल्टियां तक कर दी थी.
.@meghadhade is finding it quite tough to handle the captaincy task. How much longer can she survive this task? #BB12 #BiggBoss12 @SportobyMacho pic.twitter.com/IYnKjSZ995
— COLORS (@ColorsTV) October 26, 2018
सोमी ने सबसे पहले टास्क छोड़ा था. शुक्रवार के एपिसोड में अंतिम मुकाबला मेघा और दीपक के बीच हुआ. वैसे तीनों कंटेस्टेंट में से घरवालों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मेघा धाडे को सबसे ज्यादा टॉर्चर किया. मेघा की हालत बहुत खराब हो गई थी. उनकी गेमिंग स्प्रिट देखकर सभी घरवाले सरप्राइज दिखे.
Teekhi tobasco badha rahi hai gharwalon ke beech kadvahat. Aakhir kaun jeetega yeh captaincy ka task, #deepakThakur ya @meghadhade? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/HTDZ9kAaHG
— COLORS (@ColorsTV) October 26, 2018
क्या था कैप्टेंसी टास्क?
टास्क के तहत तीनों कंटेस्टेंट को एक ट्रेन का यात्री बनाया गया. ट्रेन के बाहर एक प्लेफॉर्म था. बाकी घरवालों को इस कार्य में दुकानदार की भूमिका निभानी थी. दुकानदारों को अपने पसंद के दावेदार को जिताना था और विरोधी को हराने की कोशिश करनी थी.