सुजॉय घोष ने क्राइम थ्रिलर फिल्में बनाने में जैसे महारथ हांसिल कर ली है. विद्या बालन स्टारर उनकी फिल्म कहानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में कामयाब रही थी. फिल्म ने उस वक्त 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और अब उनकी फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है.
फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अज्यूर एंटरटेनमेंट ने किया है. फिल्म दो दिनों में 13 करोड़ 59 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. शुक्रवार को रिलीज डे पर फिल्म ने 5 करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई की और शनिवार को इसने 8 करोड़ 55 लाख रुपये कमाए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#badla fame #taapsepannu #amitabhbachchan and #sharukhkhan #bollywoodlovers #goodmorninginsta
View this post on Instagram
पहले वीकेंड में कितना कमा सकती है फिल्म?
दो दिन के भीतर 16 करोड़ 3 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी बदला रविवार को 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. यदि ऐसा हुआ तो फिल्म रविवार तक 23 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. तरण आदर्श ने फिल्म की रविवार की कमाई का अनुमान लगाया है. उन्होंने फिल्म को कुल 3.5 स्टार्स दिए हैं और अपने वन वर्ड रिव्यू में इसे CAPTIVATING! बताया है.
इस मार्वेल मूवी से मिल रही है कड़ी टक्कर-
बदला का बॉक्स ऑफिस और बेहतर हो सकता था यदि इसे कोई कॉम्पटीशन नहीं मिल रहा होता. लेकिन इस फिल्म के साथ रिलीज हुई मार्वेल की हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वेल कड़ी टक्कर दे रही है. कैप्टन मार्वेल ने पहले ही दिन 12 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की थी. यह आंकड़ा बदला के पहले दिन की कमाई से दोगुने से भी ज्यादा है.