आयुष्मान खुराना बहामास में छुट्टियां बिता रहे हैं और अपने समय को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं और ढेरों फोटो शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं आयुष्मान और ताहिरा ने हाल ही में बीच पर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट किया था.
अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आयुष्मान खुराना की बेटी वरुष्का, बहामास में हुए जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में नजर आ रही हैं. इस कॉन्सर्ट में वरुष्का एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग मस्ती कर रही हैं. वहीं स्टेज पर प्रियंका के पति निक जोनस परफॉर्म कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा संग किया कॉन्सर्ट एन्जॉय
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की कई वीडियो शेयर की हैं, जिनमें आप लोगों को एन्जॉय करते देख सकते हैं. वरुष्का और प्रियंका की साथ में वीडियो शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'हमारी बेटी का सबसे पहला कॉन्सर्ट और वो भी बेहद प्यारी प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ. नासाउ (बहामास) में जोनस ब्रदर्स.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कॉन्सर्ट की पहली वीडियो में आयुष्मान खुराना की बेटी वरुष्का और प्रियंका साथ में खुश दिख रहे हैं. वहीं दूसरी वीडियो में वरुष्का, प्रियंका की गोद में हैं और दोनों गाने पर झूम रही हैं. वहीं एक वीडियो में आप आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा को कॉन्सर्ट के मजे लेते देख सकते हैं. इसके अलावा आयुष्मान के बीवी बच्चों की निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा और प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा संग फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आने वाली फिल्म
बता दें कि आयुष्मान खुराना को पिछली बार फिल्म बाला में देखा गया था. उनके साथ इस फिल्म में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर ने काम किया था. फिल्म को जनता और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. अब आयुष्मान जल्द ही शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आयुष्मान संग अमिताभ बच्चन ने काम किया है और ये 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
इसके अलावा आयुष्मान खुराना, 2017 में आई फिल्म शुभ मंगल सावधान के सीक्वल शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी काम कर रहे हैं. ये फिल्म फरवरी 2020 में रिलीज होगी.