scorecardresearch
 

कोरोना: आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को अपना गल्फ होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है. उनका यह होटल साउथ मुंबई में स्थ‍ित है.

Advertisement
X
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया

कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रहा है. जहां एक महीने पहले भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुछ सौ थी तो वहीं अब यह आंकड़ा हजारों में हो गया है और क्वारनटीन में जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स द्वारा आर्थ‍िक रूप से या किसी अन्य रूप से मदद दी जा रही है. इस बीच एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

फरहान आजमी ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को अपना गल्फ होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है. उनका यह होटल साउथ मुंबई में स्थ‍ित है. फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्ट‍ि भी की है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आता है. 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे और आज कोरोना के संकट के समय यह उनके काम आ रहा है जो हमें बचा रहे हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Gulf Hotel deserves a standing ovation for stepping up each time during times of crisis. From sheltering the riot victims during 1993 Mumbai riots from Dharavi, Pratiksha Nagar & several other areas of #mumbai till this day during #covid_19 #lockdown providing protection to those protecting US, @mumbai.police_ 🙏🏼♥️

A post shared by Abu Farhan Azmi (@abufarhanazmi) on

गल्फ होटल में ठहरेंगे ये

फरहान आजमी का यह गल्फ होटल मुंबई पुलिस द्वारा क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. कुछ दिनों पहले उन्होंने रफीक नगर में राहत सामग्री के तौर पर ब्रेड भी पहुंचाया था. बता दें फरहान एक आंत्रेप्रेन्योर हैं और रेस्तरां के संचालक भी हैं. उन्होंने साल 2009 में आयशा टाकिया के साथ शादी की थी. दोनों को एक बेटा भी है.

बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग ब्रेकअप की खबरों पर अनुषा दांडेकर ने तोड़ी चुप्पी

दूरदर्शन का जलवा बरकरार, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दूसरी बार हासिल की इतनी व्यूअरश‍िप

बता दें कोरोना वायरस की वजह से देश में त्रासदी का माहौल है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने आर्थ‍िक रूप से मदद की है. अक्षय कुमार ने 25 करोड़ पीएम केअर्स फंड में डोनेट किया है. वहीं शाहरुख खान ने कई संस्थाओ को दान देने के अलावा अपना ऑफ‍िस क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने को द‍िया है.

Advertisement
Advertisement