scorecardresearch
 

ऑटोग्राफ ने बनाया नेहा को स्टार

जितना स्पेशल फेवरेट ऐक्टर्स से ऑटोग्राफ लेना होता है उतना ही ऐक्टर्स के लिए उनके दर्शकों को अपना ऑटोग्राफ देना होता है. कुछ ऐसा ही अनुभव ‘लव यू सोनियो’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं एक्स मिस इंडिया इंटरनेशनल नेहा हिंगे ने साझा किया.

Advertisement
X
एक्स मिस इंडिया इंटरनेशनल नेहा हिंगे
एक्स मिस इंडिया इंटरनेशनल नेहा हिंगे

यकीन मानिए जितना स्पेशल आपके लिए आपके फेवरेट ऐक्टर्स से ऑटोग्राफ लेना होता है उतना ही ऐक्टर्स के लिए उनके दर्शकों को अपना ऑटोग्राफ देना होता है. सिग्नेचर ही एकमात्र ऐसी चीज है जो ऑटोग्राफ में तब्दील होते ही कलाकार को सेलिब्रिटी का तमगा दिला देता है और वह स्टारडम की सीढियां चढ़ने लगता है. कुछ ऐसे ही अनुभव पिछले दिनों हमसे शेयर किया फिल्म ‘लव यू सोनियो’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं एक्स मिस इंडिया इंटरनेशनल नेहा हिंगे ने.

नेहा ने बताया, ‘’दरअसल 2010 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज पहनने के बाद यह तो जाहिर हो गया था कि मैं एक खिताब जीतकर आम से खास बन गई हूं लेकिन फिर भी लाइफ में कुछ खास बदलाव नहीं आए थे. उसी दौरान मैं फिजी जा रही थी तभी एयरपोर्ट पर किसी ने मेरे करीब आकर मुझसे पूछा कि क्या मैं वही नेहा हिंगे हूं जिसने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता है. जैसे ही मैंने हां कहा, उन्होंने मेरे सामने एक ऑटोग्राफ बुक रखते हुए मुझसे ऑटोग्राफ देने को कहा.

ऑटोग्राफ के बाद उन्होंने न सिर्फ मुझसे बात की बल्कि कुछ पिक्चर्स भी क्लिक किए. वह मेरा पहला ऑटोग्राफ था जो आज भी मेरे दिल के काफी करीब हैं. उसने मुझे पहली बार सेलिब्रिटी होने का एहसास दिलाया.’’ वाकई पहला एहसास तो खास होता है नेहा.

Advertisement
Advertisement