scorecardresearch
 

केक बनाते दिखे अर्जुन कपूर, ऐसा था मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन

अर्जुन कपूर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कुछ ही देर बार उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा का इस पर कमेंट आ गया.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

लॉकडाउन के दौरान तमाम सेलेब्स कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं. वरुण धवन ने पिछले दिनों ऑमलेट बनाया, सारा अली खान पैन केक्स बना चुकी हैं, विक्की कौशल ऑमलेट बनाने में कामयाब रहे और कुकिंग की शौकीन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बेसन के लड्डू बनाए थे. अब अर्जुन कपूर ने भी कुकिंग में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह किचन में एक कटोरे में कुछ चीजें मिलाते नजर आ रहे हैं.

उनके पास ही उनका डॉगी खड़ा हुआ है. अर्जुन ने वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म गुंडे का गाना तूने मारी एंट्रियां लगाया है. कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है कि लगता है डॉगी गाने की बीट्स पर डांस कर रहा हो. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अर्जुन कपूर ने लिखा- मैं पक्का ये कह सकता हूं कि मैक्सिमस (डॉगी का नाम) जो कि रियल गुंडा है वो मन में यही गाना गा रहा होगा, क्योंकि उसने मुझे किचन में पहली बार फेक बेकर अटेम्पट करते हुए देखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

I’m sure Maximus the real Gunda sang this song in his head cause it’s the first time he’s seen me the Fake Baker attempt anything in the kitchen !!! PS - (his hips really don’t lie) @aliabbaszafar @ranveersingh @priyankachopra #maximusthegunda

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन के इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ ही देर बार उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा का इस पर कमेंट आ गया. मलाइका ने कमेंट बॉक्स में लिखा- hmmnnn. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन पिछली बार फिल्म पानीपत में काम करते नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ कृति सैनन, संजय दत्त जैसे सितारे थे. उनकी अपकमिंग फिल्म संदीप और पिंकी फरार है जो कि रिलीज से बस कुछ ही दिन पहले रोकनी पड़ी क्योंकि भारत पर कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा था.

सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video

क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल

कोरोना का इंडस्ट्री पर कहर

मनोरंजन इंडस्ट्री को भी कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है. तकरीबन सभी टीवी शोज की शूटिंग कोरोना की वजह से रोकनी पड़ी है इसलिए टीवी चैनल्स रिपीट शोज चलाने को मजबूर हैं. बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग बंद है और जो फिल्में बन चुकी हैं उन्हें भी रिलीज नहीं किया गया है. बता दें कि देश

Advertisement

भर में 21 दिन के लिए लागू किए गए इस लॉकडाउन को 14 अप्रैल को खत्म होना है.

Advertisement
Advertisement