scorecardresearch
 

इंडियाज मोस्टवांटेड का ट्रेलर आज, आतंकवाद से बिना हथियार लड़ेंगे अर्जुन कपूर

इन दिनों अर्जुन अपनी नई फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वांटेड को लेकर चर्चा में हैं. इसका टीजर लॉन्च कर दिया गया है जिसे लोगों ने खासा पसंद किया. अब अर्जुन के फैन्स बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की लास्ट फिल्म नमस्ते इंग्लैंड 2018 में रिलीज हुई थी. मूवी में अर्जुन के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. इन दिनों अर्जुन अपनी नई फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वांटेड को लेकर चर्चा में हैं. इसका टीजर लॉन्च कर दिया गया है जिसे लोगों ने खासा पसंद किया है. अब अर्जुन के फैन्स बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. आज इसका ट्रेलर जारी किया जाएगा.

अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो और अन्य एक्टर नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, एक ऐसा हीरो जिसका साहस ही उसका सबसे बड़ा हथियार है और जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करता है.

फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. य‍ह कहानी है एक ऐसे क्र‍िमनल की है जो खुद को भारत का ओसामा बताता है. ऐसे में अर्जुन समेत पांच लोग भारत के ओसामा को ब‍िना हथ‍ियार के तलाशने के लिए निकलते हैं और अपने इस मिशन में कामयाब में होते हैं. यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.

Advertisement

इससे पहले डायरेक्टर राज कुमार ने रेड फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें अजय देवगन ने एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके अलावा वे नो वन किल्ड जेसिका, घनचक्कर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement