अर्जुन कपूर की लास्ट फिल्म नमस्ते इंग्लैंड 2018 में रिलीज हुई थी. मूवी में अर्जुन के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. इन दिनों अर्जुन अपनी नई फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वांटेड को लेकर चर्चा में हैं. इसका टीजर लॉन्च कर दिया गया है जिसे लोगों ने खासा पसंद किया है. अब अर्जुन के फैन्स बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. आज इसका ट्रेलर जारी किया जाएगा.
अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो और अन्य एक्टर नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, एक ऐसा हीरो जिसका साहस ही उसका सबसे बड़ा हथियार है और जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करता है.
Humbled to play a hero who wears courage for armour and is powered by the selfless spirit to serve our country. Catch Prabhat and his team in action in the #IndiasMostWantedTrailer on 2nd May. @rajkumar_rkg @foxstarhindi @raapchik_films @saregamaglobal #IMW pic.twitter.com/hlX0GG1bia
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 30, 2019
Time to show your true self... #tuesdaythoughts & a #throwback to the hair days... forget Pink I’m in the Orange of health... pic.twitter.com/QBSq7uq1b4
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 23, 2019
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. यह कहानी है एक ऐसे क्रिमनल की है जो खुद को भारत का ओसामा बताता है. ऐसे में अर्जुन समेत पांच लोग भारत के ओसामा को बिना हथियार के तलाशने के लिए निकलते हैं और अपने इस मिशन में कामयाब में होते हैं. यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.
इससे पहले डायरेक्टर राज कुमार ने रेड फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें अजय देवगन ने एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके अलावा वे नो वन किल्ड जेसिका, घनचक्कर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.