अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 ने तीन दिनों में करीब 13.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज के दो दिन में चाहे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन दर्ज करवाई है लेकिन अब फिल्म कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ रही है.
फिल्म ने शुक्रबार को 3.35 करोड़ रुपये की कलेक्शन की इसके अलावा शनिवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को फिल्म ने करीब 5.45 करोड़ की कमाई की, इस तरह से फिल्म ने अब तक करीब 13. 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. समीक्षकों से मिले बेहतर रिस्पॉन्स और माउथ पब्लिसिटी की बदौलत फिल्म की कमाई में और इजाफा होना तय है.
अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में एक्टर नील भुपलम और दर्शन कुमार भी अहम रोल में हैं. फिल्म में एक औरत के संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है.