डायरेक्टर नवदीप सिंह की फिल्म 'NH10' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अनुष्का शर्मा एक बार फिर नवदीप के साथ काम करने जा रही हैं. लेकिन वह फिल्म NH10 का सीक्वल नहीं होगी.
डायरेक्टर नवदीप ने इस बात से साफ इंकार किया कि उनकी अगली फिल्म 'NH10' का सीक्वल होगी. हालांकि नवदीप ने इस बात को स्वीकार किया कि वह अगली फिल्म 'कनेडा' बनाने जा रहे हैं. नवदीप ने अखबार डीएनए को बताया, 'मैं एक गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म बनाने जा रहा हूं जो कि 'NH10' की तरह गंभीर नहीं होगी. यह एक लव स्टोरी होगी.' उन्होंने आगे बताया कि जैसा कि उनकी फिल्म 'NH10' में गांव की कहानी थी इस फिल्म की कहानी में कनाडा की लव स्टोरी दिखाई जाएगी.'
नवदीप एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं जो कि एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी उन्होंने बताया, 'मैं एक और फिल्म पर काम कर रहा हूं देखते हैं कौन सी पहले पूरी होती है.' नवदीप के मुताबिक उनकी एक फिल्म को अनुष्का प्रोड्यूस कर रही हैं और जिस फिल्म को वह प्रोड्यूस कर रही हैं उस फिल्म में वह काम भी करेंगी.