एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह ट्विटर पर बकवास करने वालों को ब्लॉक कर देंगी. अनुष्का के अलावा फिल्मेकर करण जौहर और ऋषि कपूर सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियां साइबर दुर्व्यवहार का शिकार हो चुकी हैं.
अनुष्का ने अब ऐसा करने वालों को हद में रहने वर्ना ब्लॉक होने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. अनुष्का ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'अपने ट्विटर को पॉजिटिव (जितना संभव हो सके) रखने की कोशिश कर रही हूं, इसलिए गैर जिम्मेदाराना तरीके से बकवासबाजी करने वालों को ब्लॉक कर दूंगी.'
Trying to keep my Twitter positive ( well as
positive as possible ) so will BLOCK people who rant nonsense with no sense of responsibility.
—
Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 26, 2015
अनुष्का के इस ट्वीट के जवाब में महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'आप मुझे ब्लॉक करने की जुर्रत मत करना क्योंकि ये पॉजिटिव है. हाहाहा.' इसके जवाब में अनुष्का ने लिखा कि वह ऐसा मरते दम तक नहीं करेंगी. उन्होंने लिखा, 'हाहाहाहा कतई नहीं करूंगी. मरते दम तक नहीं करूंगी सर!'
इनपुट: IANS