अनुपम खेर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और नए टीवी सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. वे लंबा वक्त वहां पर बिताने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अपना डेली रूटीन प्लान कर लिया है. 60 की उम्र पार कर चुके अनुपम खेर फिटनेस फ्रीक हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में जिम ज्वॉइन कर लिया है. जिम करते वक्त का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. वे पूरी गर्मजोशी के साथ बारबेल उठाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे ओम नमः शिवाय का मंत्र भी जप रहे हैं.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''मेरा ट्रेनर इनोवेटिव है. वो मेरी हौसलाफजाई करता रहता है. मगर उसे ये नहीं पता है कि एक भारतीय होने के नाते 'आह' से भी ज्यादा बेहतर साउंड मौजूद है.'' अनुपम खेर का ये वीडियो उनके प्रशंसकों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. अनुपम हमेशा से ही काफी एक्टिव एक्टर्स में गिने जाते रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड की जितनी फिल्मों में काम किया है शायद ही किसी एक्टर ने किया हो. साथ ही वे वर्सेटाइल भी हैं. कभी एक विलन के तौर पर, कभी सपोर्टिव रोल में तो कभी एक्शन फिल्मों में, उनका अलग-अलग अवतार देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
शूटिंग से वक्त निकालकर वे ऋषि कपूर और नीतू से भी मिलने जाते रहते हैं. इस दौरान की तस्वीरें भी अनुपम शेयर करते रहते हैं. नीतू ने भी ऋषि और अनुपम खेर संग फोटोज शेयर की हैं जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
अनुपम खेर, न्यू एंसटरडम नामक यूएस टीवी सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. ये इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग होगी. साल 2018 में इसका पहला सीजन आया था जिसमें कुल 22 एपिसोड थे. शो में रॉयन एगोल्ड, फ्रिमा एगेयिमेन, जोको सिम्स और अनुपम खेर थे. वे डॉक्टर विजय कपूर के रोल में नजर आए थे.