अनिल कपूर के एक ट्वीट ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने अनुपम खेर से रॉयल्टी मांगी है. हालांकि, यह तय नहीं है कि वे सिर्फ मजाक कर रहे हैं या सीरियस हैं.
दरअसल, मामला ये है कि अनुपम खेर अमेरिकन मेडिकल ड्रामा सीरीज 'बेलेव्यू' में डॉ. अनिल कपूर का रोल निभा रहे हैं. जब इसकी जानकारी अनिल कपूर को लगी तो उन्होंने ट्वीट किया, मेरा नाम डॉ. अनिल कपूर यूज करने पर रॉयल्टी चाहता हूं, या फिर लीगल नॉटिस का इंतजार कीजिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर अनिल कपूर की ट्रॉलिंग शुरू हो गईं.
Anupam Kher To Play 'Dr Anil Kapoor' In New American Medical Drama Series https://t.co/laVqspdiHM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 12, 2018
Want royalty for using my name @AnupamPKher or wait for a Legal notice .. https://t.co/H9oJ0Qspb4
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 12, 2018
You are not a doctor. You are are a professional lier
— Divyansh Dadhich (@iamdivyansh17) February 12, 2018
Want royalty for using my name @AnupamPKher or wait for a Legal notice .. https://t.co/H9oJ0Qspb4
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 12, 2018
You aren’t the only Anil Kapoor in this world. You should be honoured and not running after the money!!!
— Smiler (@MissySmiler) February 12, 2018
Dear @AnilKapoor sir, have you asked sanjay dutt for using your name munna in film Munnabhai MBBS ? 😁😂😂
— 👑महामहिम भीष्म🐅 (@bhishmanew) February 12, 2018
एक यूजर ने लिखा, आप डॉ. अनिल नहीं, प्रोफशनल लायर हैं. अन्य यूजर ने पूछा क्या बार सीरियस हैं, एक ने पूछा है कि आपको मेडिकल साइंस में डॉक्टरेट कब मिली, एक यूजर ने लिखा है, दुनिया में आप अकेले अनिल कपूर नहीं, सम्मानित महसूस करो, पैसे के पीछे मत भागो. यह भी कहा गया कि क्या आपने ये नाम पैटेंट कराया है, आपसे पहले भी कई अनिल कपूर हुए, क्या आपने उन्हें रॉयल्टी दी.
अनिल कपूर की दुकान से राजकुमार राव ने खरीदा सैनेटरी पैड! मिली तारीफ
इस सीरीज में अनुपम जिस डॉ. अनिल कपूर की भूमिका में दिखेंगे, वो आगामी अस्पताल में सबसे पुराने डॉक्टरों में से एक हैं. उनका मानना है कि अस्पताल को बदलने की जरुरत है, लेकिन उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता कि उन्हें अपना तरीका बदलने की जरूरत है.