scorecardresearch
 

कपिल के नए शो का ये होगा नाम, फेसबुक लाइव के दौरान हुआ खुलासा

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा जल्द अपने शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं.शो के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि कपिल ने फेसबुक लाइव चैट में शो के नाम का खुलासा कर ही दिया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा जल्द अपने शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो का प्रोमो तो रिलीज हो गया, लेकिन अभी तक नाम का खुलासा नहीं हुआ था. शो के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि कपिल ने फेसबुक लाइव चैट में शो के नाम का खुलासा कर ही दिया.

फेसबुक लाइव चैट के दौरान कपिल ने बताया कि शो का नाम 'फैमिली विद कपिल शर्मा' होगा. इस बार शो का फॉर्मेट भी थोड़ा बदला गया है. इस बार अलग-अलग शहरों के लोग भी ऑडियंस के तौर पर शो में शामिल हो सकते हैं.

कपिल शर्मा से लेकर निया शर्मा तक इन 6 बड़े कमबैक्स का फैन्स को इंतजार

हालांकि चैट के दौरान कपिल ने कहा कि शो का नाम फिलहाल के लिए 'फैमिली विद कपिल शर्मा' रखा गया है. बाद में इसे बदला भी जा सकता है.

Advertisement

हाल ही में IANS को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैंने सुना था कि फेमस हो जाने के कुछ नुकसान भी हैं. अब मुझे समझ भी आ गया है कि मुझे किसी चीज को दिल पर नहीं लेना चाहिए. सबको काम करते रहना चाहिए. किसी के पास सुनाने के लिए सिर्फ अच्छी बातें ही नहीं होतीं. लोगों की जिंदगी में खराब समय भा आता है, लेकिन हम पब्लिक की नजरों में रहते हैं इसलिए सबको हमारा खराब समय दिख जाता है.

Advertisement
Advertisement