अनन्या पांडे ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना ली है. उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उनके पैर जमाने के बाद अब उनकी दूसरी पति पत्नी और वो की शूटिंग भी लगभग खत्म होने वाली है. अब खबर है कि अनन्या को अपना तीसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया है और वे जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
इस फिल्म का नाम काली पीली है, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर काम करते नजर आएंगे. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से बताया है, 'फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से ही अनन्या लगातार शूटिंग कर रही हैं. वो फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं. वे दिन-रात वहां शूटिंग कर रही हैं. अनन्या सितम्बर के पहले हफ्ते में पति पत्नी और वो की शूटिंग खत्म कर लेंगी और 8 सितम्बर के आसपास वापस मुंबई लौट आएंगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनन्या के वापस आने के बाद वे ईशान खट्टर संग फिल्म काली पीली की शूटिंग करेंगी. सूत्र ने बताया, 'काली पीली का पहला शेड्यूल सितम्बर के मध्य में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग 15 सितम्बर से मुंबई में शुरू होगी. ये एक अलग प्रेम कहानी है, जिसे अली अब्बास जफर प्रोड्यूस कर रहे हैं.'
बता दें कि ईशान खट्टर, डायरेक्टर मीरा नायर की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में काम कर रहे हैं. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित होगी. ईशान इसमें मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज में ईशान संग एक्ट्रेस तब्बू होंगी. अनन्या की बात करें तो वे कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग फिल्म पति पत्नी और वो में काम कर रही हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.