लगता है चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में कदम रखते ही छा जाने के इरादे से आई हैं. पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. भले ही फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई मगर अनन्या के बिंदास अंदाज की सराहना की गई. पहली फिल्म में अच्छे काम का ही नतीजा है कि उन्हें दूसरी फिल्म भी मिल गई है. अनन्या इन दिनों पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. अनन्या ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान का एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया हैं.
अनन्या पांडे ने शूटिंग के वक्त समय निकाल कर बूमरैंग वीडियो शेयर किया. इसमें वे रॉयल ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है और कैप्शन भी लिखा, '' मैं चाहती हूं कि जब भी मैं ये चश्मा पहनूं तो लोग मुझे नैना बुलाएं.'' बता दें कि नैना से यहां मतलब फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में दीपिका पादुकोण के किरदार से है, जिसका नाम नैना तलवार था. माना जा रहा है कि इस बूमरैंग में दिखने वाला अनन्या का लुक पति पत्नी और वो में उनके किरदार को लेकर एक क्लू हो सकता है.

View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं. जबकी इसका निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन, चिंटू त्यागी का रोल प्ले करते नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर उनकी वाइफ के रोल में होंगी. जबकी अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी. तीनों सितारे शूटिंग को लेकर एक्साइटेड हैं और इस दौरान की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.