एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर चुकी हैं. फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इन दिनों अनन्या अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान अनन्या की शानदार एक्टिंग देखकर डायरेक्टर मुदस्सर अजीज खुश हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए अनन्या पांडे को 500 रुपये दे दिए.
मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने बताया कि वह कार्तिक आर्यन के साथ एक सीन शूट कर रही थीं. इसमें उन्हें कोई डायलॉग नहीं बोलना था. उन्होंने बताया, ''कार्तिक आर्यन के डायलॉग पर मुझे सिर्फ रिएक्ट करना था जो कि आमतौर पर काफी कठिन होता है. शॉट कंप्लीट होने के बाद मुदस्सर सर ने सीन की खूब प्रशंसा की. इसके बाद वह मेरे पास आए. मुझे 500 रुपये का नोट देते हुए कहा कि मुझे यह शॉट बहुत पसंद आया.''
View this post on Instagram
happy Raksha Bandhan Ahaani ❤️ we luuuuuuuv u 🥰 (swipe to see how much he loves us back 🤪)
View this post on Instagram
“enjoy” the little things in life 💓 thank u for all the love!!!! 🤩 #4MillionLove
View this post on Instagram
बता दें कि पति पत्नी और वो फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं. फिल्म में जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन, चिंटू त्यागी का रोल प्ले करते नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर उनकी वाइफ के रोल में होंगी. फिल्म में अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म के सेट से कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का लुक काफी समय पहले सामने आ चुका है.
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो (1978) की रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर थीं. बलदेव राज चोपड़ा ने फिल्म का निर्देशन किया था.