scorecardresearch
 

खाली-पीली में पहली बार साथ काम करेंगे अनन्या-ईशान, फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में शुमार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने साथ में फिल्म साइन की है. वे निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन बन रही फिल्म खाली-पीली में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर से होगी.

Advertisement
X
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे.
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे.

बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में शुमार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने साथ में फिल्म साइन की है. वे निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन बन रही फिल्म 'खाली पीली' में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर से होगी. मूवी से ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक सामने आया है.

ईशान ने लुक पोस्टर इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- ''एक देढ़ शाणा, एक आइटम, एक टैक्सी, और एक रात की कहानी. अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे रापचिक पिक्चर.'' खाली पीली का सेट मुंबई में बनाया गया है. फिल्म में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा.

View this post on Instagram

एक देढ़ शाणा, एक item, एक taxi, और एक रात की कहानी। अपुन ला रहे हैं 2020 ki सबसे रापचिक picture. It's time for #KhaaliPeeli 🚕🔥 Directed by @macriaan 🌪 June 12, 2020. Mark. your. date. @ananyapanday 🦄 @zeestudiosofficial @aliabbaszafar @ihimanshumehra @shariq_patel @vyasabhishek77

Advertisement

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

फिल्म के निर्देशक मकबूल ने कहा, "मैं इन यंग टैलेंट्स के साथ फिल्म को शुरू करने के लिए बेचैन हूं." ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी. लुक पोस्टर में अनन्या और ईशान की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर खाली पीली का निर्माण करेंगे.

फिल्म को लेकर अली अब्बास जफर ने कहा, ''खाली पीली की कहानी पर मकबूल, हिमांशु और मैंने लगभग एक साल तक काम किया. अब जब हमें लगा कि यह पूरी तरह से तैयार है, तो हम इसे लेकर इन यंग टैलेंट के पास गए". अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया है. डेब्यू के बाद से उनके पास फिल्मों के कई ऑफर्स हैं. वहीं ईशान खट्टर की बियॉन्ड्स द क्लाउड्स और धड़क रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement