देश को आज़ादी मिले 71 साल पूरे हो गए हैं. जश्न-ए-आजादी के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने अपने अंदाज में फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कविता शेयर कर फैंस को बधाई दी.
बिग बी ने पोस्ट के साथ लिखा, "स्वततंत्र हैं हम ; और स्वतंत्रता दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे.
T 2900 - स्वततंत्र हैं हम ; और स्वतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे ।।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹 pic.twitter.com/iMe9KM2k8o
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
15 अगस्त के दिन अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शोले रिलीज हुई थी. बिग बी ने शोले के 43 सालों को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी, ये बताने के बाद कुछ लिखने की जरूरत नहीं बचती."
आजादी का जश्न आज हर एक देशवासी मना रहा है. देश के विकास और भाइचारे को बढ़ावा देते हुए एक्टर फरहार अख्तर ने भी फैंस को संदेश दिया है. फरहान के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास है, उनकी फिल्म गोल्ड भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फरहान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. देशभक्ति के जज्बे से सराबोर ये फिल्म फैंस के लिए एक्टर का सबसे बेहतरीना तोहफा है.T 2900 - 43 years of SHOLAY .. ! nothing more needs to be said .. released on Aug 15th .. pic.twitter.com/23nXsMKgX5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
This Independence Day, may all Indians pledge to work towards freeing their minds from prejudice & liberating their hearts from hatred. We are a great country with a glorious tradition of diversity. Let’s work together to keep the spirit of our founding fathers alive. Jai Hind.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 14, 2018