बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की अदायगी के तो सभी कायल हैं. लेकिन पिछली कुछ फिल्मों में बिग बी ने अपने गेटअप पर इतना बेहतरीन काम किया है कि इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स के बीच उनकी इमेज और क्लास अतुलनीय हो गई है.
आज बिग बी बॉलीवुड के ऐसे वर्सटाइल एक्टर हैं जो मुश्किल से मुश्किल रोल में भी फिट बैठते हैं. जल्दी ही अमिताभ बच्चन डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म 'पिंक' में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए भी बिग बी का गेटअप काफी अलग हटकर है.
हाल ही में बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपना लुक भी दिखाया और लिखा, 'पिंक के एक मुश्किल शूट से आपस आया हूं. मल्टीप्ल कैमरों के साथ शूटिंग काफी दिलचस्प है.'
T 2232 - Back from a hard days' work on PINK .. shooting most interesting with multiple cameras !! pic.twitter.com/bM4YoPeth1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 20, 2016
फिल्म का टाइटल आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यही इसे दिलचस्प भी बनाता है. फिल्म में बिग बी के साथ तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तरिआंग भी हैं. सुनने में आ रहा है कि फिल्म इसी साल 16 सितम्बर को रिलीज हो सकती है.