scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के फैन क्रिकेटर क्रिस गेल ने उनके साथ शेयर की ये तस्वीर

अमिताभ बच्चन की मेहमाननवाजी से खुश क्रिस गेल ने शेयर की अमिताभ संग तस्वीर और बताया खुद को बिग बी का फैन.

Advertisement
X

टी 20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में भारत और वेस्ट इं‍डीज के बीच 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे मैच के लिए क्रिकेट फैन्स दिल थाम कर बैठे हैं. दोनों क्रिकेट टीमों ने भी इस मैच के लिए कमर कस ली है और टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं. मैच से पहले मायानगरी मुंबई पहुंचे वेस्ट इंडीज और दुनिया के बेहतरीन बैट्समैन क्रिस गेल महानायक अमिताभ बच्चन से मिले.

क्रिस गेल ने अमिताभ बच्चन संग क्लि‍क की गई एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. दरअसल अमिताभ ने क्रिस गेल को अपने घर पर आने का न्यौता दिया.

क्रिस गेल ने इस तस्वीर को पोस्ट कर मेहमाननवाजी के लिए अमिताभ को शुक्र‍िया अदा किया और खुद को उनका फैन बताया. इस मुलाकात के दौरानअमिताभ संग क्लिक की गई तस्वीर को पोस्ट कर क्रिस गेल ने अमिताभ के लिए लिखा, 'क्या शानदार लिजेंड है अमिताभ बच्चन, अपने घर बुलाने और मेहमाननवाजी करने और किताबों के लिए शुक्र‍िया. बॉस चाहते हैं कि मैं आने वाले मैच में 100 रन बनाऊं और इंडिया जीते लेकिन मैं 100 रन बनाने की बजाय, जीतना पसंद करूंगा. एक महान शख्‍सियत मिस्टर बच्चन के लिए प्यार और सम्मान. लजीज खाने और वाइन के लिए शुक्रिया....

Advertisement

अमिताभ बच्चन को यह नहीं पता था कि क्रिस गेल उनके फैन हैं. अमिताभ ने यह बात ट्वीट कर बताई.

Advertisement
Advertisement