मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने चरित्र अभिनेत्री ललिता पवार के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनके दो और दो पांच की सह-कलाकार एक उर्जावान और बहुमुखी कलाकार थीं.
बच्चन ने ट्वीट किया है , दिवंगत ललिता पवार जी का 100 वां जन्मदिन. उर्जावान, बहुमुखी और शानदार कलाकार.
T 2230 - 100 th birth Anniversary of late Lalita Pawar ji .. dynamic, versatile with stand out performances !! pic.twitter.com/LAWKtu8sAG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 18, 2016
बच्चन और पवार ने 'बॉम्बे टू गोवा', 'नास्तिक', 'मंजिल', 'दो अजनबी' और 'आनंद' में साथ काम किया था. नासिक में जन्मी पवार ने नौ साल की उम्र में 1928 में आई फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' से अपनी करियर की शुरुआत की थी.
फिल्मों में कड़क सास की भूमिका निभाने के लिए विशेष रूप से जाने जाने वाली अभिनेत्री ललिता पवार को 1961 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. 24 फरवरी 1961 को उनका निधन हो गया था.