scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन संग 'बदला' में तापसी पन्नू, शाहरुख खान ने शेयर किया पहला लुक

2016 में रिलीज हुई मूवी पिंक के बाद तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन 2019 में एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों की फिल्म बदला मार्च 2019 में रिलीज होगी.

Advertisement
X
बदला में तापसी पन्नू
बदला में तापसी पन्नू

साल 2016 में पिंक फिल्म से तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. कोर्ट रूम ड्रामा को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब साल 2019 में एक बार फिर से दोनों कालाकार एक साथ नजर आएंगे. दोनों "बदला" साथ दिखेंगे. फिल्म का निर्माण सुपरस्टार शाहरुख खान के रेड चिली प्रोडक्शन ने किया रहाहै. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर्स साझा किए हैं.

शाहरुख ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बदला के पोस्टर्स साझा किए हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू का लुक दिख रहा है. शाहरुख ने पोस्टर के साथ लिखा, "अब माहौल कुछ बदला-बदला सा लग रहा है. ये बदला मूवी का पहला लुक जिसमें तापसी पन्नू और सीनियर बच्चन शामिल हैं. पोस्टर पर लिखा है कि माफ कर देना हर बार सही नहीं होता."

Advertisement
इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पोस्टर के साथ डिटेल्स भी साझा की. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. फिल्म 8 मार्च 2019 को रिलीज होगी. 12 फरवरी यानी मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

बताने की जरूरत नहीं है कि 2016 में रिलीज हुई अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म पिंक में जिस तरह दोनों कलाकारों का अभिनय देखने को मिला था, उम्मीद है कि इस फिल्म में भी दोनों शानादार एक्टिंग करते नजर आए. पोस्टर में दोनों कलाकारों के चहरे पर रिवेंज का भाव साफ तौर पर देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

यो रेहा टाईटल! क्यूँकि माने ना दिखती चिड़िया कि आँख, माने तो साँड की आँख दिखे है ! Proud to be a part of this journey which will bring to you the story of these women who fought all odds to change destiny ! #SaandKiAankh @tusharhiranandani @anuragkashyap10 @reliance.entertainment #NidhiParmar

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

बदला की कहानी की बात करें तो ये एक मर्डर मिस्ट्री है. बदला, 2016 में आई स्पेनिश थ्रिलर फिल्म Contratiempo का रीमेक है. इस फिल्म के अलावा तापसी पन्नू, अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म मिशन मंगल में भी नजर आएंगी. बिग बी की बात करें तो वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement