Taapsee Pannu Mission Mangal Look out 2018 में सूरमा, मनमर्जियां और मुल्क जैसी शानदार फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर नए प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं. ये प्रोजेक्ट है, फिल्म मिशन मंगल. इस फिल्म में तापसी के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे. तापसी ने बीते दिनों इस फिल्म का हिस्सा होने की खबर सोशल मीडिया पर दी थी. अब तापसी ने फिल्म में अपने लुक को शेयर किया है.
तापसी ने अपने फिल्म मिशन मंगल के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, एक और खूबसूरत सफर का अंत हो गया है. कृतिका अग्रवाल के लिए फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग पूरी हो गई है. एक ही फ्रेम में इतने बेहतरीन एक्टर्स का होना कमाल की बात है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगी. तापसी ने इस पोस्ट के साथ अपने किरदार के नाम का खुलासा भी कर दिया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
It’s going to be a long nasty battle ahead... let’s fight it with grace 👸🏻 #OnMyOwnTerms #MyWay
Advertisement
बता दें फिल्म 'मिशन मंगल' में तापसी पन्नू के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, शरमन जोशी और नित्या मेनेन जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी पहले मंगल मिशन पर आधारित होगी.
बता दें, बीते दिनों तापसी पन्नू को फिल्म पति पत्नी और वो से बिना बताए हटा दिया गया था. एक्ट्रेस ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए फिल्म से हटाए जाने की वजह पूछी थी. हालांकि फिल्म की टीम की तरफ से तापसी के सवालों को लेकर कोई जवाब नहीं आया था.