scorecardresearch
 

लॉकडाउन में हैरी पॉटर पढ़ रही हैं आलिया, रणबीर की बहन ने किया रिएक्ट

आलिया ने हैरी पॉटर की किताब के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- मैजिक हमारे आस-पास ही है. हमें उसे बस महसूस करना है. या पढ़ना है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. वो अन्य एक्टर्स के उलट लम्बे दिनों के गैप के बाद फोटो पोस्ट कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिटनेस और हेयरकट को लेकर एक पोस्ट लिखी थी और अब आलिया जे. के रॉलिंग के मशहूर उपन्यास हैरी पॉटर को पढ़ती हुईं नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि हैरी पॉटर पर फिल्में भी बन चुकी हैं जो सुपरहिट साबित हुई हैं. आलिया ने हैरी पॉटर की किताब के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- मैजिक हमारे आस-पास ही है. हमें उसे बस महसूस करना है. या पढ़ना है. आलिया ने इसके अलावा एक और पोस्ट में बताया कि उन्हें कभी बचपन में हैरी पॉटर को पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन पिछले दो महीनों में उन्होंने इस उपन्यास को पढ़ा है और उन्हें ये काफी पसंद आया है. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी रिएक्ट कर उन्हें बधाई दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Two months ago Harry, Hogwarts, and the wizarding world walked into my life and almost immediately, in my heart. Somehow, when I was younger life always intervened and I never quite got around to befriending the books. But. Just like magic, two months ago, I did. And, just like magic, I was asked to be a part of Harry Potter at Home. 10 million points to Gryffindor! 💜 Click the link in bio! #HarryPotterAtHome @wizardingworld

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

कई फिल्मों में काम कर रही हैं आलिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस सुपरनैचुरल फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास करण जौहर का मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त भी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट,अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे.

इसके अलावा वे अपने पिता महेश भट्ट के डायरेक्शन में भी पहली बार काम करने जा रही हैं. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल होगी. इस फिल्म में आलिया के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब आदित्य और महेश भट्ट साथ काम कर रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इन फिल्मों को लेकर चीजें साफ नहीं हो पाई हैं.

Advertisement
Advertisement