फिल्मकार रोहित शेट्टी की एक्शन कॉमेडी से भरपूर 'गोलमाल अगेन' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. अजय देवगन ने रविवार को फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की.
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म, हैदराबाद जाने के लिए तैयार. 'गोलमाल अगेन'.'
First sched wraps, getting ready for Hyderabad. #GolmaalAgain pic.twitter.com/eYi7tk6c10
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2017
यह 'गोलमाल' सीरिज की चौथी फिल्म है. इसमें परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वासरसी, श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर भी हैं. अजय इससे पहले के तीनों भागों में भी नजर आएं हैं. अरशद, तुषार और मुकेश तिवारी भी पहले की फिल्मों में रहे. श्रेयस तलपडे, करीना कपूर, अश्विनी कालसेकर भी इस सीरिज की फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
'गोलमाल अगेन' 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.