scorecardresearch
 

ब‍िग बी को ऐश्वर्या राय ने दी बर्थडे की बधाई, शेयर की स्पेशल तस्वीर

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गए हैं. 11 अक्टूबर को जन्मद‍िन के खास मौके पर ब‍िग को बधाई देने उनके फैंस जलसा पहुंचे.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गए हैं. 11 अक्टूबर को जन्मद‍िन के खास मौके पर ब‍िग को बधाई देने उनके फैंस मुंबई में "जलसा" पहुंचे.

बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी अमिताभ को सोशल मीड‍िया पर बधाई दी. लेकिन सबसे खास अंदाज में महानायक को उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने बधाई दी.

View this post on Instagram

💖🌈✨HAPPYYY 76th BIRTHDAY Dadaji

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

दरअसल, ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनके साथ आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को ऐश्वर्या ने कैप्शन द‍िया, "हैप्पी बर्थडे दादाजी." 

बॉलीवुड सितारों ने दी इस तरह बधाई

माधुरी ने लिखा हैप्पी बर्थडे अमितजी, आप इसी तरह हर सिनेमा प्रेमी के दिल पर राज करते रहें. आप कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. दिव्या दत्ता ने लिखा, "हम खुशनसीब है कि अमितजी के समय में जी रहे हैं और उनके जादू को देख रहे हैं."

Advertisement

पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, "अमिताभ बच्चन जी आपको जन्मदिन की बधाई. आप सारी दुनिया को यूं ही आगे भी एंटरनेट करते रहें." स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने भी बिग बी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "आप महान हैं. बॉलीवुड के शंहशाह और सच्ची प्रेरणा सीनियर बच्चन जी को जन्मदिन मुबारक."

Advertisement
Advertisement