सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी के बाद अब फेमस बॉलीवुड जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के शादी की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया है और खबरों की माने को सोनम के बाद ये सितारे भी इसी साल अपने रिश्ते को नया आयाम देने की तैयारी में हैं.
पिछले साल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद सोनम और उनके बॉयफ्रेंड की शादी की अफवाहें थीं, जिस पर विराम लगा कर खुद कपूर खानदान ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. शादी के कार्ड भी बन गए हैं और इसके अलावा बाकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. सोनम की शादी के बाद दीपिका और रणवीर की शादी का नंबर भी इसी साल लग रहा है.
तीन महीने के बाद दीपिका का खिलजी के रोल पर बड़ा खुलासा
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इस साल नवंबर में वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं. पिछले काफी समय से दोनों की शादी को लेकर लगातार अटकलें लग रही हैं. इसके संकेत भी अब धीरे-धीरे मिलने लगे हैं. खबरों की मानें तो दोनों की शादी के लिए घरवालों ने मिलकर कुछ तारीके भी निर्धारित की हैं. अनुष्का-विराट के नक्शे कदम पर चलते हुए ये दोनों कलाकार भी डिस्टेंट मैरेज पर विश्वास करते हैं.
दोनों पर्सनल लाइफ में काफी रिसर्व रहते हैं और करीबी सूत्रों के मुताबिक शादी में कम लोगों को ही शामिल किया जाएगा. शादी में दोनों परिवारों के सिर्फ करीबी मित्रों को ही बुलाया जाएगा और मीडिया कवरेज से भी इसे दूर रखा जाएगा.
सोनम कपूर की शादी के जश्न से कहीं बड़ा है बॉलीवुड में इस टैबू का टूटना
बता दें कि रणवीर और दीपिका के बीच नजदीकियां फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के सेट पर हुई. दोनों ने एक दफा मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि जब हम दोनों साथ रहते हैं तो हमें किसी और की जरूरत नहीं होती. एक दूसरे की उपस्थिती में हम सहज महसूस करते हैं. कभी हमारे बीच समझदारी की बातें होती हैं , कभी हम बच्चों सी बातें करते हैं तो कभी बिना संवाद के सन्नाटों में रहना पसंद करते हैं.