मथुरा की बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हाल ही में एक विचित्र वाकया घटा. मथुरा रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण में पहुचीं एक्ट्रेस को सांड का सामना करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर लोग जमकर चुटकी लेते दिखे.
दरअसल, मथुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वह जैसी ही बाहर आईं उनके सामने एक सांड आ गया. इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. सांड लगातार उनकी तरफ बढ़ रहा था. एक पल को तो हेमा मालिनी भी घबरा गईं. इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने सांड को बाहर भगाया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई हैं. हेमा भी सुरक्षित हैं. वह पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रेलवे स्टेशन औचक निरीक्षण के लिए पहुंची थीं.
#WATCH: A bull strayed into premises of Mathura Railway Station while BJP MP Hema Malini was there to conduct a surprise inspection. pic.twitter.com/PuE0RFvGQ9
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2017
बात-बात पर गुस्सा करते थे राजेश खन्ना, हेमा ने बताया अनप्रोफेशनल
इस वीडियो के खबरों में आने के बाद यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ हेमा मालिनी के मथुरा आने का मजाक उड़ा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- हेमा से ज्यादा यह सांड उन्हें देखकर सरप्राइज है. दूसरे ने लिखा- गाय हम लोगों से ज्यादा जानती है. lol.. क्या अब भक्त गाय की भी आलोचना करेंगे?
that poor bull came to get an autograph from #HemaMalini ..
— hailfellowellmet (@pandoraboxinc) November 2, 2017
The bull was more surprised than Hema Malini :D @NEETAS11 https://t.co/l1iXaTbltg
— Gargi Rawat (@GargiRawat) November 2, 2017
हेमा मालिनी बतौर राजनेता हमेशा ही विवादों में रही हैं. लोग उनपर अक्सर अपने संसदीय क्षेत्र में ना आने का आरोप लगाते हैं. उनका कहना है कि हेमा के पास अपने क्षेत्र के लोगों की सुध-बुध लेने का समय नहीं है. इस विषय पर वह हमेशा लोगों के बीच ट्रोल होती हैं.
परिवार के लिए जान छिड़कने वाले सनी इन दो के बिना नहीं रह पाते, पर वो पत्नी या बेटा नहीं
वैसे हाल ही में उनकी बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' है रिलीज हुई है. इसे हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिश किया है. इस किताब को उनके 69वें जन्मदिन के मौके पर इसे लॉन्च किया गया था. इसमें हेमा ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को बेपर्दा किया. उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे राजनीति में आईं.