कोरोना वायरस की चपेट में कब कौन आ जाए अब कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद से ही उन्हें नानावटी अस्पताल में एडमिड किया गया था. फिलहाल वे स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाई एहसान खान और असलम खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने एहसान और असलम की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया. एहसान खान की उम्र 90 साल की है वहीं असलम खान उनसे उम्र में कुछ साल छोटे हैं. डॉक्टर जालिल पार्कर ने इस बात की जानकारी साझा की. दोनों भाइयों को ब्लड प्रेशर है और एक भाई पार्किंसन सिंड्रोम से भी ग्रसित है. दोनों को नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालांकि एक्टर दिलीप कुमार पूरी तरह से महफूज हैं क्योंकि वे दोनों भाइयों से अलग रहते हैं. एक्टर के प्रशंसकों को उनकी ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है.
कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंजय जाप
3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया
पत्नी सायरा बानो की देखरेख में दिलीप साहब
बता दें कि दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. इसके अलावा वे उनकी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. त्योहारों और खास मौकों पर भी उनकी तरफ से प्रशंसकों के लिए बधाइयां आती रहती हैं. कोरोना वायरस के संदर्भ में अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए अप्रैल के महीने में एक्टर ने एक पोस्ट भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने लोगों को कोरोना से सतर्क होने की बात कही थी और एक कविता भी लिखी थी. उन्होंने लिखा था- दवा भी, दुआ भी, औरों से फासला भी, गरीबों की खिदमत, कमजोर की सेवा भी.