लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई नगरी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार मुंबई के लोग अपने-अपने अंदाज में शहर में जगह-जगह भरे पानी की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. बारिश के ऐसे हालात हादसे की वजह भी बन सकते हैं और ऐसा ही वाकया एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया है.
अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि मैं बुरी तरह से मुंबई की बारिश में फंस गया था. मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी जिन्होंने अपनी बेटी के साथ आकर मुझे यहां से निकाला. अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कार में हैं और उनकी कार पूरी पानी में डूबी हुई है.
'आफत की बारिश' से थम गई मुंबई, सड़कें बनीं तालाब, हॉस्पिटल में घुसा पानी
My car got stuck in heavy rains. Called a friend. He & his daughter came to my rescue. Now I am in his house. 🙏#StaySafe #HelpfulMumbai pic.twitter.com/YIoMcvwojb
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 29, 2017
ऐसी स्थिति में कोई और न फंसे इसलिए लगातार बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से उनके घर में रहने की अपील कर रहे हैं. कुछ देर पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है.
BMC helpline 1916. Police Helpline 100..Home is the safest.. for most. Find shelter and give shelter. Be safe Mumbai #mumbairains
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 29, 2017
वहीं दूसरी तरफ एक्टर फरहान अख्तर ने भी लोगों को हेल्पलाइन नंबर शेयर किया जिसके जरिए बारिश में फंसे लोगों खाने और रहने जैसी जरूरी चीजों को आसानी से पा सकते हैं.
Please RT. #mumbaiheroes pic.twitter.com/ACyB81Um0g
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 29, 2017
सोशल मीडिया पर #MumbaiRains हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैश को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि जिसने भी इस हैशटैग को ट्रैंड किया है उसे बता दिया जाए कि कोई भी शायद मुंबई की बारिश को सेलिब्रेट नहीं कर रहा है.