scorecardresearch
 

जब आमिर खान ने कहा था- मैंने जिस एक्ट्रेस के हाथ पर थूका, वो नंबर 1 बन गईं

आमिर खान ने फिल्म इश्क के दौरान जूही चावला से कहा था कि वे एस्ट्रोलॉजी जानते हैं और वे जूही का हाथ देखने लगे. जूही ने अपना हाथ दिया. एक्ट्रेस के ऐसा करते ही आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग गए. जूही इतनी नाराज हुईं कि वे अगले दिन शूट पर भी नहीं आईं.

Advertisement
X
आमिर खान और माधुरी दीक्षित
आमिर खान और माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ना केवल रोल के लिए अपने डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने करियर के शुरुआती दौर में वे अपने प्रैंक्स के लिए भी मशहूर थे. वे अपनी फिल्म की हीरोईन के हाथों पर थूक दिया करते थे जिसके चलते उन्हें अपनी एक्ट्रेसेस से कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती थीं.

जूही और माधुरी के हाथों पर थूक चुके हैं आमिर

आमिर ने फिल्म इश्क के दौरान जूही चावला से कहा था कि वे एस्ट्रोलॉजी जानते हैं और वे जूही का हाथ देखने लगे. जूही ने अपना हाथ दिया. एक्ट्रेस के ऐसा करते ही आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग गए. फिल्म के क्रू के सामने जब जूही के साथ ऐसा हुआ तो उन्हें इस बात का बेहद बुरा लगा. जूही इतनी नाराज हुईं कि वे अगले दिन शूट पर भी नहीं आईं. जूही की नाराजगी को लेकर आमिर भी बेहद गुस्सा हो गए, दोनों के बीच कई साल तक बातचीत नहीं हुई. हालांकि कुछ साल के बाद आमिर और जूही के बीच पैचअप हो गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Aye! Pillow pe mat jaana! Pillow pe mat jaana!!! 😘 #Repost @kareenakapoorkhan • • • • • • My fav co-star has to be @_aamirkhan's... pillow! ❤️🤭

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

आमिर ने इसके अलावा फिल्म दिल में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था. फिल्म के गाने 'खंबे जैसी खड़ी है' की शूटिंग चल रही थी. आमिर ने माधुरी को बताया कि वह लोगों का हाथ देखने में बड़े माहिर हैं. यह सुनते ही माधुरी बड़ी उत्साहित हो गईं और उन्होंने अपना हाथ आमिर की तरफ यह कहते हुए बढ़ा दिया कि वह उनका हाथ देखकर उनके भविष्य के बारे में बताएं. इस पर आमिर ने पहले तो उनके हाथ की ओर देखा और एक बार फिर अपनी हरकत दोहराई. इसके बाद माधुरी भी हॉकी लेकर आमिर को मारने के लिए दौड़ पड़ी थीं.

View this post on Instagram

Wishing everyone a very happy Janmashtami !

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'जो जीता वहीं सिकंदर' के री-यूनियन पर आमिर की इस आदत के बारे में चर्चा हुई थी. उस दौरान फराह खान ने बताया था, 'आमिर शुरुआत में अपनी फिल्म की अभिनेत्रियों के हाथ पर थूक दिया करते थे. वो कहते थे कि लाओ मैं तुम्हारा हाथ पढ़ता हूं और सेट पर मौजूद अभिनेत्री हाथ आगे करती थी. वे उनके हाथ पर थूक देते थे.' तब आमिर ने हंसते हुए कहा था, 'मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है, वो नंबर वन बन गई है.'

Advertisement
Advertisement